नीतीश कुमार ने बदहाल बिहार को संवारा : राजीव रंजन
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को संवारा है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को अपने माता-पिता के शासनकाल के...

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के शासन के दौरान बदहाल हुए बिहार को संवारा है। इसलिए मुख्यमंत्री पर सवाल उठाने से पहले नेता प्रतिपक्ष को उनके माता-पिता के शासनकाल के जंगलराज को लेकर सवाल पूछना चाहिए। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच के चलते आज बिहार विकास के कई पैमानों पर देशभर में पहले पायदान पर है। श्री प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री की कृपा से 17 महीनों तक राजनीतिक रोजगार पाए नेता प्रतिपक्ष बिहार में युवाओं को नौकरियां देने का फर्जी दावा कर रहे हैं। जबकि, हकीकत है कि तत्कालीन महागठबंधन सरकार में शिक्षा विभाग संभाल रहे उन्हीं की पार्टी के कोटे के मंत्री महीनों तक अपने विभाग नहीं जाते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।