जमुई की विधायक ने पदक जीतने पर जताया आभार
पटना। वरीय संवाददाता भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा अयोजित नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप के डबल ट्रैप...

पटना। वरीय संवाददाता
भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा अयोजित नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप के डबल ट्रैप स्पर्धा में जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह ने कांस्य पदक जीता है। कांस्य जीतने एक ही प्रतियोगिता में एक से अधिक पदक जीतने को एक खिलाड़ी के रूप में उन्होंने संतोषप्रद बताया है। श्रेयसी ने कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है और खिलाड़ी की मनःस्थिति को परखता है। हर पेशेवर खिलाड़ी के जीवन में कई ऐसे चरण आते हैं जब उसे खेल की प्रतिभा के साथ साथ विपरीत परिस्थितियों से लड़ने का माद्दा भी दिखाना पड़ता है और उसकी सफलता-असफलता इसी संघर्ष पर टिकी होती है। श्रेयसी ने अपनी जीत पर परिवारजनों, सभी अभिभावक तुल्य कोच और जमुई क्षेत्र वासियों को बधाई दी है।