ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनासमुदाय के बल पर ही आपदा पर काबू पाना संभव : व्यास जी

समुदाय के बल पर ही आपदा पर काबू पाना संभव : व्यास जी

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी ने कहा है कि केवल राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) या राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के बल पर ही आपदा का मुकाबला नहीं किया जा सकता है। इसके...

समुदाय के बल पर ही आपदा पर काबू पाना संभव : व्यास जी
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 12 Jun 2017 08:43 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी ने कहा है कि केवल राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) या राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के बल पर ही आपदा का मुकाबला नहीं किया जा सकता है। इसके लिए समुदाय को भी तैयार होना होगा। उपाध्यक्ष ने कहा कि बच्चे आपदा के बारे में जान जाएं तो समुदाय पर इसका बड़ा असर होगा। हमें सुरक्षित विद्यालय व सुरक्षित बिहार पर विशेष बल देने की जरूरत है। व्यास जी एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उधर, मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 12 से 16 जून के बीच मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में हर दिन सात-आठ जिलों से चयनित प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। तैयार होने के बाद यही मास्टर ट्रेनर्स जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक विद्यालयस्तर के प्रशिक्षक तैयार करेंगे। प्रशिक्षण कार्य 30 जून तक संपन्न करा लिया जाएगा। एक से 15 जुलाई तक सभी विद्यालयों में विद्यालय सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जाएगा। चार जुलाई को विद्यालय सुरक्षा दिवस मनाया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राधिकरण के सदस्य डॉ. उदयकांत मिश्र, शिक्षा विभाग के सचिव आरएल चोंग्थू, निदेशक रामचंद्रुडू, आयुष के महानिदेशक डॉ. सतेन्द्र ने भी विचार रखे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें