स्कूलों के रात्रि प्रहरी को अगस्त से मानदेय वृद्धि का लाभ
राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरी का मानदेय एक अगस्त से बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया गया है। पहले यह मानदेय 5 हजार रुपये था। शिक्षा विभाग के उप सचिव अमित कुमार...

राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरी के मानदेय में वृद्धि का लाभ एक अगस्त के प्रभाव से मिलेगा। हाल में ही सरकार ने रात्रि प्रहरी का मानदेय 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार प्रतिमाह किया है। इससे संबंधी संकल्प मंगलवार को शिक्षा विभाग के उप सचिव अमित कुमार पुष्पक जारी कर दिया। वर्तमान में लगभग 7 हजार रात्रि प्रहरी हैं। विद्यालय प्रबंध समिति ने अस्थायी रूप से रखे गए रात्रि प्रहरी का मानदेय 2018 में 1500 से बढ़ाकर पांच हजार किया था। अब इन्हें प्रतिमाह 10 हजार रुपये मिलेंगे। विद्यालयों में प्रयोगशाला उपकरण, पुस्तक, क्रीड़ा सामग्री, कंप्यूटर और टीवी की सुरक्षा करना रात्रि प्रहरी की जिम्मेदारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




