ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाहैंडबॉल के पुरुष वर्ग में नवादा तो महिला वर्ग में सिवान बना विजेता

हैंडबॉल के पुरुष वर्ग में नवादा तो महिला वर्ग में सिवान बना विजेता

पटना। वरीय संवाददाता बेगूसराय के दुलारपुर तेघड़ा में आयोजित 11 वीं बिहार राज्य सीनियर...

हैंडबॉल के पुरुष वर्ग में नवादा तो महिला वर्ग में सिवान बना विजेता
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पटनाFri, 11 Nov 2022 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना। वरीय संवाददाता

बेगूसराय के दुलारपुर तेघड़ा में आयोजित 11 वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष / महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में नवादा तो महिला वर्ग में सिवान विजेता बना। दोनों ग्रुप का सेमी फाइनल एवं फाइनल का मैच बहुत ही रोमांचक हुआ। पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में नवादा ने पटना को 26 - 25 से जबकि बेगूसराय ने सारण को पराजित कर फाइनल में जगह बनाया। पटना और सारण को तीसरे स्थान की ट्रॉफी मिली जबकि नवादा विजेता एवम बेगूसराय उपविजेता हुआ। बालिका वर्ग में सीवान विजेता जबकि आर एल बी एकेडमी मैरवा उपविजेता हुआ। नवादा एवम बेगूसराय बालिका वर्ग में तीसरे स्थान की ट्रॉफी प्राप्त की। तीन दिन चले रोमांचक मैच में 40 टीम के पांच सौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग में बेस्ट प्लेयर नवादा के अमन जबकि बेस्ट गोलकीपर बेगूसराय के प्रदीप को मिला। बालिका वर्ग में बेस्ट प्लेयर खुशबू सिवान, बेस्ट गोलकीपर सुमन बेगूसराय को मिला। विजेता खिलाड़ियों को विधायक रामरतन सिंह, रिटायर्ड डीएसपी सुनील कुमार, बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव सह हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अंकित कुमार, महेंद्र ठाकुर, बेगूसराय जिला हैंडबॉल सचिव प्रणव भारती, जहानाबाद सचिव आलोक कुमार समेत अन्य रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें