ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनासीआईसीएसई लेगा 2018 से पांचवी और आठवीं में बोर्ड परीक्षा

सीआईसीएसई लेगा 2018 से पांचवी और आठवीं में बोर्ड परीक्षा

आईसीएसई बोर्ड के छात्र-छात्राएं अब कमर कस लें। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईसीएसई) अब 5वीं और 8वीं में भी बोर्ड परीक्षा लेने जा रहा है। ये जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में...

सीआईसीएसई लेगा 2018 से पांचवी और आठवीं में बोर्ड परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,पटनाFri, 09 Jun 2017 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीएसई बोर्ड के छात्र-छात्राएं अब कमर कस लें। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईसीएसई) अब 5वीं और 8वीं में भी बोर्ड परीक्षा लेने जा रहा है। ये जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में काउंसिल के सीईओ गैरी अराथून ने दी। काउंसिल की वेबसाइट पर जारी पत्र के मुताबकि इसमें पास और फेल जैसा प्रावधान नहीं होगा। यह केवल एक आवधिक मूल्यांकन अभ्यास है, जिसे छात्रों के विकास के लिए अपनाया गया है। इसे साल 2018 से लागू किया जाना है। तीन अनिवार्य विषय लाने जा रहा काउंसिलबोर्ड तीन अनिवार्य विषयों संस्कृत, योग और परफॉर्मिंग आर्ट्स को भी लागू करने जा रहा है। योग और परफॉर्मिंग आर्ट्स एक से 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए अनिवार्य होगा। वहीं, संस्कृत को कक्षा 5वीं से 8वीं के बच्चों को पढ़ाया जाएगा। बोर्ड तैयार करेगा प्रश्नपत्र5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा में एक स्कूल की उत्तर पुस्तिका दूसरे स्कूल की मदद से जांच कराई जाएगी। जैसा कि 10वीं बोर्ड में किया जाता है। यहां तक कि 5वीं और 8वीं परीक्षा के प्रश्न पत्र भी बोर्ड ही तैयार करेगा। सभी आईसीएसई-संबद्ध स्कूलों को नर्सरी से लेकर 10 तक एक जैसे पाठ्यक्रम का पालन करना होगा। अब तक स्कूलों को नर्सरी से कक्षा 10 तक पाठ्यक्रम तय करने की आजादी दी गई थी। अराथून ने कहा कि नया यूनिफॉर्म सिलेबस साल 2018 से लागू किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें