ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाHuman chain in Bihar: मानव शृंखला में पटना रहा अव्वल

Human chain in Bihar: मानव शृंखला में पटना रहा अव्वल

मानव शृंखला में पटना जिला अव्वल रहा, जहां 27.87 लाख लोगों ने मानव शृंखला में भाग लिए। इसके बाद समस्तीपुर में 27.80 लाख, मुजफ्फरपुर में 24.57 लाख, सारण में 24.33 लाख और रोहतास जिले में 23.24 लाख लोग...

Human chain in Bihar: मानव शृंखला में पटना रहा अव्वल
पटना हिन्दुस्तान टीमSun, 19 Jan 2020 11:18 PM
ऐप पर पढ़ें

मानव शृंखला में पटना जिला अव्वल रहा, जहां 27.87 लाख लोगों ने मानव शृंखला में भाग लिए। इसके बाद समस्तीपुर में 27.80 लाख, मुजफ्फरपुर में 24.57 लाख, सारण में 24.33 लाख और रोहतास जिले में 23.24 लाख लोग भाग लिये। 

चार जिलों में पांच लाख से कम लोग भाग लिये 
चार जिलों में पांच लाख से कम लोगों की भागीदारी रही। इनमें अरवल में 4.98 लाख, सहरसा में 4.80 लाख, शेखपुरा में 4.06 लाख और शिवहर में 3.46 लाख लोग शामिल हुए। इसी प्रकार किशनगंज में 8.83 लाख, बक्सर में 6.11 लाख, नवादा में 9.13 लाख, जहानाबाद में 6.70 लाख, मुंगेर में 8.20 लाख, सीवान में 9.90 लाख, खगड़िया में 7.75 लाख, लखीसराय में 6.83 लाख, जमुई में 7.92 लाख और मधेपुरा में 9.68 लाख लोग शामिल हुए, जहां दस लाख से कम लोग इसका हिस्सा बने। 

अन्य जिलों में दस लाख से 23 लाख के बीच लोग भाग लिये। इनमें भोजपुर में 10.94 लाख, कैमूर में 10.67 लाख, नालंदा में 12.98 लाख, गया में 20.01 लाख, औरंगाबाद में 12.44 लाख, बेगूसराय में 13.24 लाख, बांका में 10.09 लाख, भागलपुर में 12.99 लाख, कटिहार में 14.82 लाख, अररिया में 12.31 लाख, पूर्णिया में 15.22 लाख, वैशाली में 15.87 लाख, सीतामढ़ी में 19.36 लाख, पूर्वी चंपारण में 22.76 लाख, पश्चिम चंपारण में 15.70 लाख, दरभंगा में 23.05 लाख, मधुबनी में 21.55 लाख, सुपौल में 12.21 लाख और गोपालगंज में 14.62 लाख लोग भाग लिये। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें