ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनामिट्टी घोटाला: हाईकोर्ट ने मांगी सरकार से रिपोर्ट

मिट्टी घोटाला: हाईकोर्ट ने मांगी सरकार से रिपोर्ट

मिट्टी घोटाले में अब तक हुई कार्रवाई की अद्यतन रिपोर्ट 6 हफ्ते के भीतर पटना हाईकोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया गया है। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेन्द्र मेनन एवं...

मिट्टी घोटाला: हाईकोर्ट ने मांगी सरकार से रिपोर्ट
लखनऊ, लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 14 Oct 2017 08:06 AM
ऐप पर पढ़ें

मिट्टी घोटाले में अब तक हुई कार्रवाई की अद्यतन रिपोर्ट 6 हफ्ते के भीतर पटना हाईकोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया गया है। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेन्द्र मेनन एवं न्यायमूर्ति डॉ. अनिल कुमार उपाध्याय की खंडपीठ ने अधिवक्ता मणिभूषण प्रताप सेंगर की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की। कोर्ट को बताया गया कि सगुना मोड़ स्थित निर्माणाधीन मॉल से निकाली गई मिट्टी बिना टेंडर के जैविक उद्यान को 90 लाख में बेच दी गई।

गौरतलब हो कि भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने यह आरोप लगाया था कि लालू प्रसाद परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए बिना किसी नियमों का पलान किए हुए जैविक उद्यान में 80 लाख की मिट्टी भराई गई थी। यह मिट्टी दानापुर में लालू प्रसाद परिवार के बन रहे मॉल से लाई गई है। इसके बाद मुख्य सचिव ने पर्यावरण एवं वन विभाग से इस संबंध में पूरी रिपोर्ट मांगी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें