ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आलाकमान करेगा निर्णय : डॉ. अशोक

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आलाकमान करेगा निर्णय : डॉ. अशोक

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान राष्ट्रपति चुनाव को लेकर निर्णय करेगा। इस संबंध में अन्य सहयोगी दलों से भी बात होगी। डॉ. चौधरी सोमवार को एनडीए...

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आलाकमान करेगा निर्णय : डॉ. अशोक
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 19 Jun 2017 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान राष्ट्रपति चुनाव को लेकर निर्णय करेगा। इस संबंध में अन्य सहयोगी दलों से भी बात होगी। डॉ. चौधरी सोमवार को एनडीए द्वारा बिहार के राज्यपाल को राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्यपाल रामनाथ कोविन्द को मौका मिला है। उनसे हमारे अच्छे संबंध है। डॉ. चौधरी शाम में राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मिलने दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पहुंचे। उन्होंने श्री प्रसाद से राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा की। साथ ही उन्होंने प्रदेश कांग्रेस द्वारा मंगलवार को आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने बयान जारी कर कहा कि राज्यपाल रामनाथ कोविन्द कानूनविद्, नेकदिल और अविवादित व्यक्ति हैं। लेकिन कांग्रेस का राष्ट्रपति उम्मीदवार आलाकमान के द्वारा तय किया जाएगा, जिसे हमलोग समर्थन देंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें