ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाजलजमाव से पीड़ित दर्जनों मोहल्ले में नहीं पहुंच रही मदद

जलजमाव से पीड़ित दर्जनों मोहल्ले में नहीं पहुंच रही मदद

जलजमाव से जूझ रहे पटना शहर में कई ऐसे इलाके हैं जिनको अभी तक जलजमाव से राहत नहीं मिली है। निगम और प्रशासन का पूरा ध्यान राजेंद्रनगर और कंकड़बाग के इलाके तक सिमटा हुआ है। जलजमाव से जूझ रहे चांदमारी...

जलजमाव से पीड़ित दर्जनों  मोहल्ले में नहीं पहुंच रही मदद
हिन्दुस्तान टीम,पटनाSat, 05 Oct 2019 06:09 PM
ऐप पर पढ़ें

जलजमाव से जूझ रहे पटना शहर में कई ऐसे इलाके हैं जिनको अभी तक जलजमाव से राहत नहीं मिली है। निगम और प्रशासन का पूरा ध्यान राजेंद्रनगर और कंकड़बाग के इलाके तक सिमटा हुआ है। जलजमाव से जूझ रहे चांदमारी रोड, रामलखन पथ, संजय गांधी नगर कॉलोनी, खास महल, अनीसाबाद पुलिस कॉलोनी, गोला रोड, मिथिला कॉलोनी, जकारियापुर, बेउर के श्रीकृष्ण बिहार कॉलोनी आदि मोहल्लों के निवासी हर तरह की मदद से वंचित हैं। इन इलाके के लोग जलजमाव की सड़ांध के साथ-साथ मच्छरों का प्रकोप भी झेल रहे हैं। पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा है। इनमें से कई इलाके के मोटरों में गंदा पानी जमा होने से पंप चलाने के बाद गंदा पानी ही निकल रहा है। पानी से बदबू भी आ रही है। ऐसे में लोगों के समक्ष पीने की पानी की कमी बड़ी समस्या बनकर उभरी है। वार्ड पार्षद भी लोगों की नहीं सुन रहे हैं। जकारियापुर में पीने के पानी के लिए तरस रहे लोगन्यू बाइपास के उसपार जकारियापुर, वृंदावन कॉलोनी में जलजमाव से लोगों का बुरा हाल है। लगातार आठवें दिन तक जलस्तर में कोई कमी नहीं आई है। मोहल्ले में लगभग कमर तक पानी लगा है। मच्छरों के काटने से कई लोगों को चर्म संबंधी बीमारियां होने लगी है। मोहल्ले की अमृता ने बताया कि मोहल्ले का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। घर में न पीने को पानी है और न ही अन्य जरूरी सामान। बताया कि बेटी भी बुखार से पीड़ित है। लेकिन उसको डॉक्टर से भी नहीं दिखा पा रहे हैं। वार्ड पार्षद से लेकर निगम पदाधिकारियों को फोन कर मदद मांगी जा रही है लेकिन हर तरफ से निराशा मिल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें