ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनागंभीर बीमारियों से बचाने में मददगार है स्वास्थ्य बीमा

गंभीर बीमारियों से बचाने में मददगार है स्वास्थ्य बीमा

पटना। वरीय संवाददाता इनर व्हील क्लब ऑफ पटना और एलआईसी के संयुक्त तत्वाधान में...

गंभीर बीमारियों से बचाने में मददगार है स्वास्थ्य बीमा
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 01 Mar 2021 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना। वरीय संवाददाता

इनर व्हील क्लब ऑफ पटना और एलआईसी के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता बढ़ाने के लिए एलआईसी पटना शाखा दो के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। शाखा कार्यालय के सभागार में भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ से पटना के गणमान्य महिलाओं के लिए, स्वास्थ्य बीमा के प्रति तथा कैंसर से बचाव हेतु बीमा के प्रति महिलाओं में व्यापक जागरूकता लाने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित कोरोनावायरस गाइडलाइंस का कठोरता से पालन करते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतीय जीवन बीमा निगम, पटना शाखा-2 की महिला प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर मनोरमा कुमारी ने सभा का स्वागत भाषण देते हुए विशेष रूप से महिलाओं के लिए स्वास्थ्य बीमा तथा कैंसर जैसी बीमारीओं से सुरक्षा बीमा की आवश्यकता पर जोर दिया। एलआईसी के पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक ( स्वास्थ्य बीमा ), शुभाशीष दास गुप्ता तथा एलआईसी पटना मंडल-2 के वरीय मंडल प्रबंधक एस के सामन्तारे ने भाग लिया। इन्होंने स्वास्थ्य बीमा तथा कैंसर संबंधित बीमा के बारे में बहुत ही प्रेरणादाई व्याख्यान दिया, जो स्वास्थ्य बीमा और कैंसर संबंधी बीमा के प्रति महिलाओं में व्यापक जागरूकता फैलाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। एनएमसीएच की कैंसर विशेषज्ञ डॉ अनीता ने कहा कि गंभीर बीमारियों से बचाने में स्वास्थ्य बीमा काफी महत्वपूर्णहै। पटना शाखा-2 के मुख्य प्रबंधक राकेश मोहन ने सभा की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। र. के सिंह (विपणन प्रबंधक), पटना मंडल-2, ने भी महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा के लिए तथा कैंसर जैसी भयानक बीमारी जिससे महिलाओं को ज्यादा खतरा होती है , को कैंसर कवर वाली पॉलिसी लेने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि महिलाएं ऐसी बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक रूप से सक्षम रहे। वहीं, इनरव्हील क्लब ऑफ मौर्य ने भी अपनी सहभगिता दिखाई। इनर व्हील मौर्य की प्रेसीडेंट वीणा सिंह ने महिला जागरूकता अभियान की काफी सराहना की। मौके पर इनर व्हील क्लब पटना की प्रेसीडेंट उषा सिन्हा, कस्तूरी घोषाल, विभा चरण पहाड़ी, श्रुति राम, कविता सिन्हा, आभा राम, ममता राम, एलआईसी के वीरेंद्र कुमार, संजय कुमार पाल, आर. पी सिंह, विमलेश झा, अलका कुमारी समेत अन्य रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें