Hindi NewsBihar NewsPatna NewsGuard Found Hanged in Indira Heights Apartment Suspicion of Murder Raised
गार्ड का शव फंदे से लटका मिला, हत्या का आरोप

गार्ड का शव फंदे से लटका मिला, हत्या का आरोप

संक्षेप: गर्दनीबाग के इंदिरा हाइट्स अपार्टमेंट में एक गार्ड गणेश प्रसाद (50) का शव फंदे से लटका मिला। परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है, claiming कि अपार्टमेंट के निवासियों ने उसे प्रताड़ित किया। पुलिस ने मामला...

Wed, 10 Sep 2025 09:44 PMNewswrap हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

गर्दनीबाग के अलकापुरी स्थित इंदिरा हाइट्स अपार्टमेंट में बुधवार की सुबह गार्ड का शव फंदे से लटका मिला। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी गर्दनीबाग थाने को दी। पुलिस पहुंची और मामले की जांच की। गार्ड गणेश प्रसाद (50) की सुबह जब लोगों ने उसे फंदे से लटका देखा तो अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया। तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। गार्ड गणेश प्रसाद साधनापुरी का निवासी था। आनन-फानन में परिवार वाले अपार्टमेंट पहुंचे। पुलिस के अनुसार गणेश के पुत्र आकाश ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसके पिता की हत्या की गई है। उसने कहा कि अपार्टमेंट में रहने वाले लोग उसके पिता को लगातार प्रताड़ित करते थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इन्हीं लोगों ने हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है। सूचना पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटनास्थल की जांच की। इधर, गर्दनीबाग थानेदार ने बताया कि इंदिरा हाइट्स अपार्टमेंट से गार्ड का शव फंदे से लटका मिला है। पुत्र के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्या के आरोप की जांच की जा रही है। चूंकि अपार्टमेंट में फंदे से शव लटका हुआ था तो कहीं न कहीं मामला संदिग्ध है। प्रथम दृश्टया से परिवार की ओर से दिये गये आवेदन के आधार ही हत्या मान कर ही जांच की जा रही है।