Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाGovernor Arlekar Inaugurates Advanced Medical Equipment at Mahavir Cancer Institute

मानव कल्याण के लिए काम कर रहा महावीर कैंसर संस्थान : राज्यपाल

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने महावीर कैंसर संस्थान में 27 करोड़ के अत्याधुनिक उपकरणों का लोकार्पण किया। एमआरआई, सिटी स्कैन और लीनियर एक्सीलेटर मशीन का उद्घाटन हुआ। सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 16 Aug 2024 08:04 PM
share Share

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शुक्रवार को महावीर कैंसर संस्थान में 27 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक उपकरणों का लोकार्पण किया। एमआरआई मशीन, सिटी स्कैन और लीनियर एक्सीलेटर मशीन का लोकार्पण किया गया। मौके पर राज्यपाल ने कहा कि महावीर कैंसर संस्थान की नींव सेवा भाव से पड़ी है। चिकित्सक और कर्मचारी सेवा-व्रती की तरह काम कर रहे हैं। मौके पर महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने महावीर कैंसर संस्थान में रोबोट मशीन से इलाज की घोषणा की। 9 करोड़ की रोबोटिक मशीन के क्रय की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने कहा कि महावीर कैंसर संस्थान मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल के बाद देश का दूसरा बड़ा कैंसर अस्पताल है। मौके पर चिकित्सा निदेशक डॉ. मनीषा सिंह, निदेशक प्रशासन डॉ. विश्वजीत सान्याल, एसोसिएट निदेशक डॉ. विनीता त्रिवेदी, डॉ. एसएस झा, डॉ. सुबोध, डॉ. खंडेलवाल, प्रो. अशोक घोष, पूर्व जज अशोक कुमार सिंह, प्रो एल एन राम, गणपति त्रिवेदी समेत बड़ी संख्या में महावीर मन्दिर न्यास से जुड़ी संस्थाओं के पदाधिकारी और चिकित्सक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें