Governor Expresses Condolences on the Death of Kishore Kunal Former IPS Officer and Religious Trust Leader संवेदनशील पदाधिकारी थे किशोर कुणाल : राज्यपाल, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsGovernor Expresses Condolences on the Death of Kishore Kunal Former IPS Officer and Religious Trust Leader

संवेदनशील पदाधिकारी थे किशोर कुणाल : राज्यपाल

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मुलाकात की। किशोर कुणाल ने समाज के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 29 Dec 2024 05:34 PM
share Share
Follow Us on
संवेदनशील पदाधिकारी थे किशोर कुणाल : राज्यपाल

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पूर्व आईपीएस अधिकारी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पूर्व अध्यक्ष और महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव किशोर कुणाल के निधन पर दुख जताया है। राज्यपाल ने पटना स्थित उनके आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। राज्यपाल ने कहा कि किशोर कुणाल एक कुशल प्रशासक एवं संवेदनशील पदाधिकारी थे। उन्होंने धर्म के साथ मानव सेवा को जोड़कर समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य किया। उनके नेतृत्व में महावीर मंदिर न्यास समिति की ओर से महावीर कैंसर संस्थान सहित पांच अस्पताल संचालित हैं। उनके निधन से प्रशासनिक, धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा परिजनों को धैर्य धारण की शक्ति प्रदान करने की ईश्‍वर से प्रार्थना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।