ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाटाल की जमीन को सरकार बना रही सोना : रणबीर

टाल की जमीन को सरकार बना रही सोना : रणबीर

जदयू प्रवक्ता पूर्व विधान पार्षद डॉ. रणबीर नंदन ने कहा है कि अधिकतर समय पानी में डूबे रहने के कारण टाल के इलाकों में लोगों को विकास की सुविधाओं को...

टाल की जमीन को सरकार बना रही सोना : रणबीर
हिन्दुस्तान टीम,पटनाSun, 05 Dec 2021 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जदयू प्रवक्ता पूर्व विधान पार्षद डॉ. रणबीर नंदन ने कहा है कि अधिकतर समय पानी में डूबे रहने के कारण टाल के इलाकों में लोगों को विकास की सुविधाओं को पहुंचाने में कामयाबी नहीं मिल पाती थी। मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही नीतीश कुमार ने टाल क्षेत्रों में विकास की धारा पहुंचाने की कोशिश की है। वे टाल क्षेत्र की चुनौतियों और दिक्कत से भली प्रकार से वाकिफ हैं। इसलिए उनके एजेंडे में टाल क्षेत्र का विकास हमेशा अहम रहा है। सरकार यहां की जमीन को सोना बना रही है।

कहा कि फतुहा से लखीसराय तक फैले मोकामा टाल क्षेत्र का एक लाख छह हजार 200 हेक्टेयर जमीन पानी में डूबी रहती है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 54 किलोमीटर लंबे तटबंध के निर्माण की योजना बनी। सड़क निर्माण की योजना तैयार की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें