ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाडाकघर के खाते से भी मिलेगी गैस की सब्सिडी

डाकघर के खाते से भी मिलेगी गैस की सब्सिडी

सरकारी योजना का लाभ अब लोग बैंकों की तरह डाकघर से भी ले सकेंगे। इसकी शुरुआत गैस सब्सिडी से जल्द ही होने जा रही है।उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंक...

डाकघर के खाते से भी मिलेगी गैस की सब्सिडी
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 13 Nov 2017 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी योजना का लाभ अब लोग बैंकों की तरह डाकघर से भी ले सकेंगे। इसकी शुरुआत गैस सब्सिडी से जल्द ही होने जा रही है।

उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंक जाने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी। इसके अलावा मनरेगा, वृद्धा, विधवा, छात्रवृत्ति सहित 64 प्रकार की योजनाओं का लाभ डाकघर के खातों के माध्यम से मिल सकेगा। पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि डाकघरों की पहुंच गांव-गांव तक है। यह देश का सबसे बड़ा सूचना नेटवर्क है। पहले भी डाकघरों के माध्यम से योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाता था, लेकिन दो साल पहले राष्ट्रीय पेमेंट इंटरफेस से लिंक नहीं हो पा रहा था। इस वजह से लोगों को योजनाओं का लाभ बैंक के माध्यम से हो रहा था। दोबारा इससे लिंक हुआ है। धीरे-धीरे करके सभी योजनाओं को डाकघर के खाते से जोड़ा जाएगा।

आधार से लिंक कराना होगा खाता

डाकघर से योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए लाभुकों को अपने खाते को आधार से लिंक कराना होगा। गैस की सब्सिडी के लिए डाकघर में जाकर एलपीजी कार्ड की फोटो कॉपी देनी होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें