Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाFour-Year-Old Girl Crushed to Death by Tractor in Patna Driver Arrested

घर के बाहर खेल रही मासूम को ट्रैक्टर ने कुचला, गई जान

पटना के बेऊर थाना क्षेत्र में एक चार वर्षीय बच्ची प्रिया कुमारी की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया और शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 27 Aug 2024 11:47 AM
share Share

घर के बाहर खेल रही चार वर्षीया मासूम प्रिया कुमारी को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह सात के करीब बेऊर थाना क्षेत्र के 70 फीट के विशुनपुर पकड़ी के न्यू बाईपास के समीप की है। वहीं घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान नौबतपुर निवासी नरेश शर्मा की पुत्री के रूप में हुई है। नरेश शर्मा परिवार के साथ विशुनपुर में किराये पर रहते हैं। पुलिस ने मासूम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, नरेश शर्मा के घर में जन्माष्टमी की तैयारी चल रही थी। वहीं, घर में प्रिया कुमारी खेल रही थी। खेलने के दौरान वह घर से बाहर चली गई। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने प्रिया को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रिया की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया।

बेऊर थानेदार सह प्रशिक्षु डीएसपी निशांत गौरव ने कहा कि घर से कुछ दूर पर ही बच्ची ट्यूशन पढ़ने जाती थी। बच्ची ने खेलने के दौरान ही उधर ही सड़क की ओर निकल गई। इसी बीच ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें