ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाचार लाख स्कूली बच्चे लिखेंगे मां-पापा के नाम दहेज ना लेने का पत्र

चार लाख स्कूली बच्चे लिखेंगे मां-पापा के नाम दहेज ना लेने का पत्र

बाल विवाह और दहेज प्रथा को लेकर चार लाख स्कूली बच्चे अपने मां-पापा को दहेज और बाल विवाह नहीं करने को लेकर पत्र लिखेंगे। जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा इसका आयोजन 16 जनवरी को तमाम मध्य, माध्यमिक और उच्च...

चार लाख स्कूली बच्चे लिखेंगे मां-पापा के नाम दहेज ना लेने का पत्र
हिन्दुस्तान टीम,पटनाSat, 13 Jan 2018 09:03 PM
ऐप पर पढ़ें

बाल विवाह और दहेज प्रथा को लेकर चार लाख स्कूली बच्चे अपने मां-पापा को दहेज और बाल विवाह नहीं करने को लेकर पत्र लिखेंगे। जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा इसका आयोजन 16 जनवरी को तमाम मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में किया जाएगा। इसमें वर्ग छठीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। हर बच्चे को अपने मां-पापा को पत्र लिख कर अपने मन की बातें बतानी है। साथ में दहेज प्रथा और बाल विवाह को रोकने के लिए बनने वाली मानव शृंखला में शामिल होने की अपील भी करेंगे। पत्र के माध्यम से बच्चे मां-पापा को बताएंगे कि बाल विवाह और दहेज प्रथा से सभी का कितना नुकसान है। जिला शिक्षा कार्यालय ने पत्र लेखन कार्यक्रम को सभी विद्यालय को करने का निर्देश दिया है। पत्र लेखन में जिनका सबसे बेहतर पत्र रहेगा,उन्हें डीईओ के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। हर वर्ग से एक बेहतर पत्र का चयन किया जायेगा। इस संबंध मे डीईओ ज्योति कुमार ने बताया कि ऐसे आयोजन से छात्र-छात्राओं के साथ-साथ पूरे परिवार में बाल विवाह और दहेज प्रथा को लेकर जागरूकता आयेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें