Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाESIC Celebrates Rajbhasha Fortnight with Cultural Programs and Awards

ईएसआईसी के क्षेत्रीय कार्यालय में पखवाड़ा समापन समारोह

पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ईएसआईसी के क्षेत्रीय कार्यालय में सोमवार को राजभाषा पखवाड़ा का

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 1 Oct 2024 03:32 PM
share Share

पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ईएसआईसी के क्षेत्रीय कार्यालय में सोमवार को राजभाषा पखवाड़ा का समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निगम के प्रतीक चिन्ह,पंचद्वीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सभी अधिकारियों को पौधा देकर स्वागत किया गया।अजीत कुमार शर्मा सहायक निदेशक (राजभाषा)ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया। क्षेत्रीय निदेशक ने राजभाषा विभाग द्वारा 12 प्र की रणनीति -रूपरेखा की संरचना को दोहराते हुए कहा कि प्रेरणा,प्रेम, प्राइज, प्रशिक्षण,प्रयोग, प्रचार, प्रसार, प्रबंधन, प्रमोशन, प्रतिबद्धता और प्रयास से ही राजभाषा हिंदी का प्रभावी कार्यान्वयन करने की दिशा में सफलता प्राप्त होगी। मुख्य अतिथि ने कहा कि राजभाषा के कार्यान्वयन के लिए कार्यालयों में राजभाषा संबंधी नियमों का अनुपालन अति आवश्यक है। राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित हिंदी निबंध, टिप्पण व आलेखन, राजभाषा ज्ञान, वाक् एवं मूल हिंदी टिप्पण आलेखन प्रतियोगिता के 30 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही वर्ष के दौरान राजभाषा के बेहतर कार्यान्वयन के लिए हितलाभ शाखा को राजभाषा चलशील्ड से सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनिल कुमार, बबलू कुमार, प्रभात कुमार, हर्ष कुमार,दीपक कुमार,अजय कुमार भट्टाचार्य ने प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का संचालन रीति द्विवेदी ,कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें