ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाप्रशिक्षित किए गए बीज से जुड़े कर्मी : मंत्री

प्रशिक्षित किए गए बीज से जुड़े कर्मी : मंत्री

कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा है कि किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने के लिए बीज विश्लेषण प्रयोगशाला में कार्यरत पदाधिकारियों व कर्मियों को आधुनिक तकनीक की जानकारी दी जा रही है। वाराणसी...

प्रशिक्षित किए गए बीज से जुड़े कर्मी : मंत्री
हिन्दुस्तान टीम,पटनाThu, 15 Feb 2018 07:44 PM
ऐप पर पढ़ें

कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा है कि किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने के लिए बीज विश्लेषण प्रयोगशाला में कार्यरत पदाधिकारियों व कर्मियों को आधुनिक तकनीक की जानकारी दी जा रही है। वाराणसी के राष्ट्रीय बीज अनुसंधान व प्रशिक्षण केन्द्र के सहयोग से इस काम की शुरुआत की गई है।

डॉ. कुमार ने बताया कि इसके लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में पटना के राज्यस्तरीय बीज विश्लेषण प्रयोगशाला सहित छह क्षेत्रीय बीज विश्लेषण प्रयोगशाला के कर्मियों एवं बिहार राज्य बीज व जैविक प्रमाणन एजेन्सी के निरीक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। इससे कर्मी बीज नमूनों की भौतिक शुद्धता, नमी तथा अंकुरण प्रतिशत आदि को विश्लेषित करने की नवीनत्तम तकनीकों का सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर जिलावार बीज नमूनों की जांच बेहतर ढंग से कर सकेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें