बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट : विजय सिन्हा
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया है कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट एवं ध्वस्त हो चुकी...

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया है कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट एवं ध्वस्त हो चुकी है। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर बयान जारी कर कहा कि राज्य में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों की दुर्दशा से सभी लोग अवगत हैं। अधिकतर विद्यालयों का अपना भवन नहीं है और छात्र खुले आकाश के नीचे पढ़ाई करते हैं। जहां भवने हैं, वहां बरसात में कमरों में पानी टपकता है। आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में लूट के कारण बने भवन भी निम्न गुणवत्ता के हैं।
श्री सिन्हा ने कहा कि प्राथमिक माध्यमिक और उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है। जहां शिक्षक हैं, उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है। बहुसंख्यक विद्यालय में कामचलाऊ व्यवस्था के तहत अनुबंध पर शिक्षक रखे गए हैं, लेकिन उन्हें स्थाई नहीं किया जा रहा है।
