अमूल्य कुमार सिंह हुए सम्मानित
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ऑर्थोपेडिक सर्जन और अक्षत सेवा सदन के निदेशक अमूल्य कुमार

पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ऑर्थोपेडिक सर्जन और अक्षत सेवा सदन के निदेशक अमूल्य कुमार सिंह को रविवार को सम्मानित किया गया। वेस्ट बंगाल ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उनके समाज के लिए किए गए अच्छे कार्यों के लिए, इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के सचिव डॉ राजीव रमन और वेस्ट बंगाल ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अमिय बेरा ने कोलकाता में सम्मानित किया । डॉ अमूल्य एक सामाजिक कार्यकर्ता है अपने कार्यों से सभी को प्रेरित किया है। डॉ अमूल्य ने कहा कि समाज सेवा मानवता के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है। यह मानवीय संबंधों को मजबूत बनाती है और समृद्ध समाज की नींव होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।