ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाबेमेल गठबंधन की सरकार से विकास की उम्मीद नहीं : पप्पू यादव

बेमेल गठबंधन की सरकार से विकास की उम्मीद नहीं : पप्पू यादव

जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में बेमेल गठबंधन की सरकार से विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती। युवा और छात्रों का विश्वास ही हमारी ताकत है।...

बेमेल गठबंधन की सरकार से विकास की उम्मीद नहीं : पप्पू यादव
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 03 Jul 2017 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में बेमेल गठबंधन की सरकार से विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती। युवा और छात्रों का विश्वास ही हमारी ताकत है। सोमवार को जारी बयान में श्री यादव ने बताया कि छह जुलाई को पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक एवं सात जुलाई को छात्रों के साथ बैठक होगी। उसी दिन पार्टी के डिजिटल अभियान को आकार दिया जाएगा। जीएसटी पर कहा कि एक न्याय, एक स्वास्थ्य और एक शिक्षा के बिना एक भारत, श्रेष्ठ भारत की कल्पना निरर्थक है। जीएसटी का सर्वाधिक लाभ अमीरों को ही मिलने वाला है। केंद्र सरकार को यह प्रयास करना चाहिए कि इसका लाभ आमलोगों तक भी पहुंचे। सांसद ने कहा कि बेनामी संपत्ति के खिलाफ जन अधिकार पार्टी निर्णायक लड़ाई लड़ेगी और इस मुद्दे को न्यायालय में ले जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें