गंगा में 31 दिसंबर से एक जनवरी तक नहीं चलेगी नाव
जिला प्रशासन ने 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक गंगा में नाव के परिचालन पर रोक लगा दी है। एसडीएम गौरव कुमार ने कहा कि नए साल के जश्न के दौरान भीड़ की संभावना है, जिससे नावों में ओवरलोडिंग और हादसे हो सकते...

जिला प्रशासन ने 31 दिसंबर से एक जनवरी तक गंगा में नाव के परिचालन पर रोक लगा दी है। सदर एसडीएम गौरव कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि गंगा के किनारे दो दिनों तक भीड़ होने की संभावना है। कहा है कि वर्ष के आखिरी दिन और नए साल के स्वागत में लोग परिवार के साथ घूमने आते हैं। ऐसी स्थिति में नाव पर सवार होकर लोग गंगा नदी के उस पार जा सकते हैं। नाव पर ओवरलोडिंग या उसकी क्षमता से अधिक लोगों को चढ़ाने की आशंका रहती है। ऐसे में हादसे हो सकते हैं। पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसीलिए किसी भी नाव का परिचालन प्रशासन की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकता है। एसडीएम ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश का अनुपालन करने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।