ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाधनरुआ : युवक की मौत पर नर्सिंग होम में तोड़फोड़

धनरुआ : युवक की मौत पर नर्सिंग होम में तोड़फोड़

मसौढ़ी-बरनी रोड के धनरुआ थाना स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने आदर्श नर्सिंग होम एंड ट्रामा सेंटर में मंगलवार की देर शाम इलाजरत एक युवक की मौत हो गई।...

धनरुआ : युवक की मौत पर नर्सिंग होम में तोड़फोड़
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पटनाWed, 01 Nov 2023 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

मसौढ़ी-बरनी रोड के धनरुआ थाना स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने आदर्श नर्सिंग होम एंड ट्रामा सेंटर में मंगलवार की देर शाम इलाजरत एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों को बिना सूचना दिए यहां के सभी कर्मी फरार हो गए। अचानक नर्सिंग होम में पसरे सन्नाटा से चौकन्ना हुए परिजन जब अपने मरीज के पास पहुंचे तो देखा कि उसकी मौत हो गई है।
मृतक नालंदा के चिकसौरा थाना स्थित बरही बिगहा निवासी राजबल्लभ बिंद के पुत्र रमेश बिंद के परिजनों को जैसे ही जानकारी हुई वे कर्मियों को खोजने लगे। जब वहां कोई नहीं मिला तो तोड़फोड़ करने लगे। इस बीच पास के नर्सिंग होम का एक कर्मी आक्रोशित परिजनों को समझाने गया। इसपर भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस पीट रहे कर्मी को बचाकर ले गई। बाद में धनरुआ व मसौढ़ी पुलिस के समझाने और नर्सिंग होम संचालक पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन दिये जाने पर लोग शांत हुए। बताया जाता है कि नर्सिंग होम का संचालक ग्रामीण चिकित्सक है और जांच में पुलिस को वहां कुछ नहीं मिला।

तीन दिन पहले नर्सिंग होम में भर्ती हुआ था रमेश बिंद

जानकारी के अनुसार रमेश बिंद पेट में दर्द की शिकायत से परेशान था। ‌बीते चार दिन पूर्व रमेश अपनी पत्नी पुष्पा देवी के साथ धनरुआ थाने के राढ़ा गांव स्थित अपने ससुराल आया था। यहां ससुर अवधेश बिंद की सलाह पर उसे तीन दिन पूर्व आदर्श नर्सिंग होम एंड ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। पत्नी पुष्पा देवी ने बताया कि नर्सिंग होम में बैठे चिकित्सक ने बताया कि किडनी में पस जमा हो गया है, जिसे निकालना पड़ेगा। पुष्पा देवी का आरोप है कि उसदिन से उपचार के नाम पर करीब 60 हजार रुपये जमा करा लिया गया। मरीज को केवल स्लाइन चढ़ाया जाता और तरह-तरह की सूई दी जा रही थी। आरोप है कि मंगलवार की शाम से उसकी तबीयत खराब होने लगी। जब नर्सिंग होम में बैठे चिकित्सक से पूछा गया तो उन्होंने आश्वासन देकर चुप करा दिया। पत्नी पुष्पा देवी का आरोप है कि इसके कुछ देर बाद उनकी मौत हो गयी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें