ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री

बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद वाराणसी में आयोजित श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए। प्रधानमंत्री की उपस्थिति में...

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 13 Dec 2021 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद वाराणसी में आयोजित श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए। प्रधानमंत्री की उपस्थिति में वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर आयोजित भव्य गंगा आरती में भी उपमुख्यमंत्री शामिल हुए एवं मां गंगा को नमन किया। श्री प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में काशी को फिर से नई भव्यता मिली है। उन्होंने दिव्य काशी-भव्य काशी के संकल्प को पूरा किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम में भारत माता की प्रतिमा स्थापित की गई है, जो मां भारती के प्रति हमारी आस्था के साथ-साथ हमें अपने कर्तव्यों का भी बोध कराएगी। गौरतलब है कि वाराणसी प्रवास के दौरान 14 दिसंबर को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के कॉन्क्लेव में भी भाग लेंगे, जिसमें आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), स्व-निधि योजना एवं स्वामित्व योजना के संबंध में बिहार में चल रहे कार्यों एवं प्रगति के विषय में प्रस्तुतीकरण देंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें