डेंटल कॉलेज अस्पताल को 8 एक्स-रे मशीनें मिलेंगी
डेंटल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को एक्स-रे के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सभी विभागों में पोर्टेबल एक्स-रे मशीनें उपलब्ध होंगी, जिससे मरीजों को सुविधाजनक और त्वरित इलाज मिलेगा। प्राचार्य डॉ. तनोज...

डेंटल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को एक्स-रे के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल के प्रत्येक विभाग में पोर्टेबल एक्स-रे की सुविधा होगी। बीएमएसआईसीएल अस्पताल के 8 विभागों को पोर्टेबल एक्स-रे जल्द ही उपलब्ध कराएगा। जिससे दांतों की बीमारी का इलाज बेहतर तरीके से होगी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. तनोज कुमार ने बताया कि जल्द ही प्रत्येक विभाग को पोर्टेबल एक्स-रे मशीन उपलब्ध होगी। इस संबंध में पहले बीएमएसआईसीएल को पत्र लिखा था। मशीन खरीदने का आदेश हो चुका है। डेंटल कॉलेज अस्पताल के प्रत्येक विभाग को पोर्टेबल एक्स-रे मशीन होने से मरीजों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दांतों की बीमारी से संबंधित विभाग अपने मरीज को मुंह के अंदर के एक्स-रे के लिए पैथोलॉजी में नहीं भेजेंगे।
विभाग में ही मशीन से एक्स-रे हो जाएगी। मरीज को दौड़ना नहीं पड़ेगा। अभी स्थिति यह है कि विभागों के मरीज एक्स-रे के लिए एक ही जगह जाते थे। घंटों समय लगता था। अस्पताल को 8 पोर्टेबल एक्स-रे मशीन मिलने से यह परेशानी दूर हो जाएगी। डेंटल कॉलेज अस्पताल में प्रत्येक दिन 250 से अधिक मरीज आते हैं। इन मरीजों को बड़ी सुविधा होगी। प्राचार्य डॉ. तनोज कुमार ने बताया कि जिन विभागों में पोर्टेबल एक्सरे की सुविधा होगी उसमें ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी, कंजरवेटिव डेंटिस्ट्री, ओरल एंड मैग्जिलो फेशियल सर्जरी विभाग, पेरियोडॉटिक्स विभाग, पिडोडॉटिक्स विभाग, कम्यूनिटी पब्लिक हेल्थ विभाग और ऑर्थोडॉटिक्स विभाग शामिल है। बच्चों के टेढ़े-मेढ़े दांत, पायरिया, आरसीटी, फिलिंग के लिए मुंह के अंदर एक्सरे की जरूरत पड़ती है। प्राचार्य ने बताया कि यह सभी एक्स-रे मरीजों के लिए नि:शुल्क होगी। उन्हें इसके लिए किसी तरह का भुगतान नहीं करना होगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




