ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाविश्वविद्यालय व कॉलेजों में रिक्त पड़े लाइब्रेरियन के पदों को भरने की मांग

विश्वविद्यालय व कॉलेजों में रिक्त पड़े लाइब्रेरियन के पदों को भरने की मांग

ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन एसोसिएशन बिहार प्रदेश कमेटी की ओर से शुक्रवार को विश्वविद्यालय सेंट्रल लाइब्रेरी से करगिल चौक तक पांच सूत्री मांगों को...

विश्वविद्यालय व कॉलेजों में रिक्त पड़े लाइब्रेरियन के पदों को भरने की मांग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पटनाFri, 11 Nov 2022 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन एसोसिएशन बिहार प्रदेश कमेटी की ओर से शुक्रवार को विश्वविद्यालय सेंट्रल लाइब्रेरी से करगिल चौक तक पांच सूत्री मांगों को लेकर शांतिपूर्ण मार्च निकाला गया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह ने बताया कि राज्य में 2008 के बाद लाइब्रेरियन की बहाली नहीं की गई है। साथ ही राज्य सरकार से मांग किया कि राज्य के सभी विश्वविद्यालय व कॉलेजों में लाइब्रेरियन की खाली पदों को जल्द भरा जाए। इसके अलावा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज व आईटीआई कॉलेजों में भी लाइब्रेरियन के खाली पदों को जल्द भरने आदि प्रमुख मांगें थी। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष लोकेश कुमार व विवेक कुमार, सुमित कुमार सिंह, हर्षित राज, आनंद कुमार, माधव कुमार, अरविंद कुमार, आदित्य कुमार, मनीष कुमार, सतीश पांडे, सुधांशु कुमार, सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें