किड्स इंटरनेशनल हाई स्कूल में मना वार्षिकोत्सव
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किड्स इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को 21वां वार्षिकोत्सव मनाया गया।
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किड्स इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को 21वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। निदेशक मोतिउर रहमान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्र्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ- साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेना जरूरी है। प्राचार्या इक्कत रहमान ने विद्यालय परिवार के सभी कर्मचारियों के अथक प्रयास और सहयोग की सराहना की।
सन् इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।
सन् इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को जलवायु को समझने और उनके रचनात्मक विचारो को अभिव्यक्त करने का अवसर प्रदान करना था। प्रदर्शनी का शुभारंभ प्राचार्या विनीता कौर ने किया। प्रदशर्नी में वाइ्र-फाई तकनीक स्वचालित प्रणालियों, जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन, सड़क सुरक्षा, आधुनिक सिंचाई पद्धति आदि जीवन को सरल बनाने वाले मॉडल प्रस्तुत किए गए। प्रदर्शनी में छात्रों और अभिभावकों ने विद्यार्थियों के द्वारा बनाए हुए व्यंजनों का भी आनंद लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।