सीटीईटी 2024 : कौन से शहर में परीक्षा केन्द्र आवंटित, अभ्यर्थी को मिलेगी जानकारी
केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2024 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र शहर की अग्रिम जानकारी मिलेगी। यह जानकारी अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन संख्या, जन्मतिथि और...

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2024 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी सेंटर सिटी आवंटन की अग्रिम जानकारी ले सकते हैं। अभ्यर्थी का कौन से शहर में परीक्षा केन्द्र पड़ा है इसकी जानकारी उन्हें पहले ही मिल जाएगी। सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी होने से पहले ही यह सूचना मिलेगी। जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को https://ctet.nic.in/ लिंक पर जाना होगा। यहां उन्हें अपना आवेदन संख्या, जन्मतिथि, सिक्योरिटी पिन अंकित करेंगे। इसके बाद उन्हें सेंटर सिटी आवंटन की जानकारी मिलेगी। सीबीएसई ने कहा है कि यह प्रवेश पत्र नहीं है। बता दें कि परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के आयोजन से दो दिनों पहले बोर्ड की ओर वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।