ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनानक्सलियों के मूवमेंट पर होगी सीआरपीएफ की नजर

नक्सलियों के मूवमेंट पर होगी सीआरपीएफ की नजर

नक्सलियों के खिलाफ अभियान को धारदार बनाने के लिए शुक्रवार को सीआरपीएफ और कोबारा के अधिकारियों की बैठक हुई। तय हुआ कि नक्सलियों के आने जाने के रास्तों की घेराबंदी कर उनके मूवमेंट को रोका जाए। इसके लिए...

नक्सलियों के मूवमेंट पर होगी सीआरपीएफ की नजर
हिन्दुस्तान टीम,पटनाFri, 01 Sep 2017 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

नक्सलियों के खिलाफ अभियान को धारदार बनाने के लिए शुक्रवार को सीआरपीएफ और कोबारा के अधिकारियों की बैठक हुई। तय हुआ कि नक्सलियों के आने जाने के रास्तों की घेराबंदी कर उनके मूवमेंट को रोका जाए। इसके लिए जंगलों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। हाल के दिनों में नक्सलियों द्वारा बुलाई गई बंद और छिटपुट घटनाओं के मद्देनजर बैठक में चर्चा की गई। सीआरपीएफ बिहार सेक्टर के आईजी एमएस भाटिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिहार में तैनात सभी सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के कमांडेंट भी मौजूद थे। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे को धराशायी करने पर विचार-विमर्श हुआ। आईजी ने सभी अधिकारियों से चौकन्ना और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा। बिहार-झारखंड के बॉर्डर वाले एरिया में खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए। बैठक में वैसे सीमावर्ती इलाकों को चिन्हित किया गया जहां अभियान चलाया जाना है। सुरक्षाबल उन रास्तों को टारगेट करेंगे, जिससे नक्सलियों के आने की संभावना होती है। युवाओं को कम्प्यूटर और वाहन चलाने का प्रशिक्षण श्री भाटिया ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सीआरपीएफ द्वारा इमामगंज और भीमबांध जैसे अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कम्प्यूटर प्रशिक्षण, वाहन चालने और वाहन मरम्मत का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही इलाके के कृषि एवं पशु पालन विकास के लिए चेक डैम का निर्माण भी करवाया गया। मुफ्त चिकित्सा शिविर, कंबल, कपड़ा, घरेलू उपयोग के बर्तन और सिलाई मशीनों का वितरण किया गया। पोल्ट्री फार्म का निर्माण कराया गया। बैठक के दौरान ही आईजी एमएस भाटिया ने वर्ष 2016-17 में परिचालनिक और प्रशासनिक उपलब्धियों में अतुलनीय योगदान देने वाले अधिकारियों एवं जवानों को डीजी और आईजी द्वारा दिए जानेवाले प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इन्हें मिला डीजी प्रशस्ति पत्र डीआईजी एचएस मल्ल, सिपाही अरविन्द कुमार चौधरी इन्हें दिया गया आईजी प्रशस्ति पत्र कमान्डेंट एल लाहुजेम, द्वितीय कमान अधिकारी सोहन सिंह, संजय त्रिपाठी, उप कमांडेंट दिलीप मलिक, वाईए डखोले, अयोध्या सिंह, सहायक कमांडेंट प्रदीप कुमार, अमर कुमार, सुजीत कुमार, ए़ प्रतीक, दिवेश कुमार मिश्रा, कुमार सिद्धार्थ, अनिल कुमार, इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश गर्ग और रामचंद्र आर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें