गोपालगंज: भाजपा नेता के घर में बदमाशों ने लगाई आग, 10 लाख की संपत्ति राख
बैकुंठपुर थाना के हमीदपुर मोड़ स्थित भाजपा के प्रखंड महामंत्री हेमन्त कुशवाहा के घर में रविवार की रात बादमाशों ने आग लगा दी, जिसमें एक कार व दो बाइक सहित करीब 10 लाख की संपत्ति जल कर राख हो...

बैकुंठपुर थाना के हमीदपुर मोड़ स्थित भाजपा के प्रखंड महामंत्री हेमन्त कुशवाहा के घर में रविवार की रात बादमाशों ने आग लगा दी, जिसमें एक कार व दो बाइक सहित करीब 10 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी।
एसपी नीलेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन के साथ बादमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी ने घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को घटना स्थल का दौरा कर खुद मामले की तफ्तीश की।
स्थानीय विधायक मिथिलेश तिवारी ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय व पुलिस महानिदेशक को घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने बताया कि आग लगाने वाले बादमाशों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाना चाहिए। बैकुंठपुर के थानाध्यक्ष अमितेश कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले बादमाशों का पता लगाया जा रहा है।