Cricket Academy of Pathans won Rajesh-Shailendra-Alok Memorial title क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने जीता राजेश-शैलेंद्र-आलोक मेमोरियल खिताब, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCricket Academy of Pathans won Rajesh-Shailendra-Alok Memorial title

क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने जीता राजेश-शैलेंद्र-आलोक मेमोरियल खिताब

पटना। वरीय संवाददाता क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने राजेश-शैलेंद्र-आलोक मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 14 April 2022 07:50 PM
share Share
Follow Us on
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने जीता राजेश-शैलेंद्र-आलोक मेमोरियल खिताब

पटना। वरीय संवाददाता

क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने राजेश-शैलेंद्र-आलोक मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को 67 रन से हराया। खेल पत्रकारों व खेल संघों की ओर से आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने 25 ओवर में चार विकेट पर 196 रन बनाये। टोरोटो ने 60 गेंद में सात चौका की मदद से 53 रन, श्रेयांशु ने 2 गेंद में 9 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 53 रन, अग्रणी ने 40 गेंद में चार चौका की मदद से 32, आदित्य पाठक ने 21 गेंद में 3 चौका की मदद से 23 रन बनाये। जवाब में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की टीम 23.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन पर ऑल आउट हो गई। दीपू ने 49 गेंद में नौ चौका व 1 छक्का की मदद से 61 रन की पारी खेली। क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस की ओर से उत्तम ने 19 रन देकर 3 विकेट लेकर बढ़िया गेंदबाजी की। मैच में श्रेयांशु मैन ऑफ द मैच बने। क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के श्रेयांशु को मैन ऑफ द मैच मिला। सीएपी के टोरोटो बेस्ट बैटर रहे। क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के अग्रणी मैन ऑफ द टूर्नामेंट और बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के हरिओम बेस्ट बॉलर बने।

वहीं, टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने विजेता व उप विजेता की ट्रॉफी दी। मौके पर दिवंगत खेल पत्रकार राजेश कुमार की पत्नी मिलिता आनंद व उनके पुत्र, स्व. शैलेंद्र कुमार के भाई डॉ राजीव कुमार, बिहार राज्य खेल विकास प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रण शंकरण समेत अन्य लोग मौजूद रहे। उधर, अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मोइनुल हक स्टेडियम जल्द ही भारत के बेहतरीन स्टेडियम में शामिल होगा। उन्होंने दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।