ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनासरकार में शामिल नहीं होगी भाकपा व माकपा, माले का निर्णय बैठक के बाद

सरकार में शामिल नहीं होगी भाकपा व माकपा, माले का निर्णय बैठक के बाद

सूबे में गठित महागठबंधन की नई सरकार में दो वाम दल- भाकपा और माकपा शामिल नहीं होगी। हालांकि इस मामले में भाकपा (माले) के स्तर से अंतिम फैसला अभी नहीं...

सरकार में शामिल नहीं होगी भाकपा व माकपा, माले का निर्णय बैठक के बाद
हिन्दुस्तान टीम,पटनाWed, 10 Aug 2022 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सूबे में गठित महागठबंधन की नई सरकार में दो वाम दल- भाकपा और माकपा शामिल नहीं होगी। हालांकि इस मामले में भाकपा (माले) के स्तर से अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ है। 13 अगस्त को पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य पटना आएंगे और उनकी अध्यक्षता में एक अहम बैठक होगी, इसके बाद ही इसपर अंतिम निर्णय लिया जायेगा। दूसरी तरफ सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव ने साफतौर पर कह दिया है कि उनकी पार्टी महागठबंधन सरकार में शामिल नहीं होगी। उनका मकसद भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए एकजुट होना है। इस वजह से वे एक साथ हैं, लेकिन उनकी कई नीतियों में अंतर है। आपस में इनके मेल नहीं खाने की वजह से वे सरकार में शामिल नहीं हो सकते हैं, ताकि गतिरोध पैदा न हो।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें