Cooperative Banks to be Established in Saran Darbhanga and Saharsa Minister Prem Kumar सारण, दरभंगा और सहरसा में सहकारी बैंक गठित होगा, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCooperative Banks to be Established in Saran Darbhanga and Saharsa Minister Prem Kumar

सारण, दरभंगा और सहरसा में सहकारी बैंक गठित होगा

सारण, दरभंगा और सहरसा में सहकारी बैंक का गठन होगा। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने इन जिलों में सहकारी बैंक के गठन का निर्देश दिया। मंत्री ने प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों के लिए कार्यशील...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 3 Oct 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
सारण, दरभंगा और सहरसा में सहकारी बैंक गठित होगा

सारण, दरभंगा और सहरसा में सहकारी बैंक का गठन होगा। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने इन जिलों में सहकारी बैंक के गठन का निर्देश दिया है। शुक्रवार को विकास भवन स्थित कार्यालय में मंत्री ने वेजफेड, भंडार निगम और सहकारी बैंक लिमिटेड की समीक्षा की। उन्होंने तीनों संस्थाओं के प्रबंध निदेशकों को एक साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया। समस्याओं पर संयुक्त रूप से विचार विमर्श कर निर्णय लेने को कहा। उन्होंने प्रखंडस्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों में 1.14 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे कोल्ड-स्टोरेज, गोदाम, ग्रेडिंग-सार्टिंग, प्लेटफार्म तथा बिक्री प्लेटफार्म के निर्माण के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की।

107 समितियों में से 97 को राशि जारी कर दी गई है। मंत्री ने प्राथमिक समितियों को कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही, प्रमंडलीय सब्जी संघों को कार्यशील पूंजी देने के लिए प्रबंध निदेशक, सहकारी बैंक तथा सचिव, सहकारिता विभाग को बैठक कर अग्रेतर कार्रवाई को कहा। बैठक में सहकारी बैंक एमडी मनोज सिंह, भंडार निगम एमडी डॉ. गगन, तिरहुत सब्जी संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला, मिथिला सब्जी संघ माधवेंद्र ठाकुर, अपर निबंधक विकास कुमार बरियार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।