Cooperative Bank Customers Can Now Access Insurance Services at Branches सहकारी बैंकों में बीमा सेवाएं भी मिलेंगी, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCooperative Bank Customers Can Now Access Insurance Services at Branches

सहकारी बैंकों में बीमा सेवाएं भी मिलेंगी

बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के बीच समझौता हुआ है, जिससे ग्राहकों को अब बैंक शाखाओं पर बीमा सेवाएं उपलब्ध होंगी। स्वास्थ्य, दुर्घटना, कृषि और अन्य सामान्य बीमा योजनाएं अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 9 Sep 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
सहकारी बैंकों में बीमा सेवाएं भी मिलेंगी

सहकारी बैंक के ग्राहकों को अब बीमा सेवाएं बैंक शाखा पर ही उपलब्ध होंगी। इसके लिए मंगलवार को बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के बीच समझौता हुआ है। अब ग्राहक बिहार राज्य सहकारी बैंक की नजदीकी शाखा से सुरक्षा कवच के रूप में स्वास्थ्य, दुर्घटना, कृषि एवं अन्य सामान्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि इससे सहकारी बैंकिंग प्रणाली की साख और मजबूत होगी। किसानों, छोटे व्यापारियों और आम नागरिकों को अब बैंक शाखा में ही बीमा की सभी सेवाएं सहज और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध होंगी।

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के साथ समझौता आने वाले समय में ग्राहकों के जीवन में सकारात्मक बदलावा लाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारी बैंक अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे ने की। इस मौके पर सहकारिता सचिव धर्मेंद्र सिंह, निबंधक अंशुल अग्रवाल, बैंक एमडी मनोज कुमार सिंह, एसबीआई इंश्योरेंस से प्रिया कुमार, पीयूष कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।