सूबे की स्वास्थ्य सेवाएं आईसीयू में : राठौड़
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था संकट में है और सरकार बहाली प्रक्रिया में भी असफल रही है। पेपर लीक और...

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। मंगलवार को जारी बयान में कांग्रेस नेता ने कहा कि विभागीय मंत्री को पद पर बने रहने का कोई नैतिक आधार नहीं है। हकीकत है कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था आईसीयू में चली गई है। उन्होंने कहा कि सरकार एक परीक्षा भी सही तरीके से संचालित नहीं कर पा रही है। बहाली प्रक्रिया के बीच में ही पेपर लीक और पेपर रद्द करने की घोषणा हो जाती है। कुछ गिरफ्तारियां दिखाकर फिर बहाली प्रक्रिया को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। ऐसी व्यवस्था से बिहार के युवा और छात्र पूरी तरीके से त्रस्त हैं और अपने भविष्य को इस सरकार में अंधकारमय मान कर चल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।