Congress CWC Meeting on September 24 Key Issues Include Vote Theft Unemployment and Price Rise कांग्रेस कार्यसमिति में देशभर के मुद्दों पर बात होगी : अल्लावरु, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCongress CWC Meeting on September 24 Key Issues Include Vote Theft Unemployment and Price Rise

कांग्रेस कार्यसमिति में देशभर के मुद्दों पर बात होगी : अल्लावरु

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने बताया कि 24 सितंबर को कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक होगी। इस बैठक में बिहार और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वोट चोरी सबसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 22 Sep 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस कार्यसमिति में देशभर के मुद्दों पर बात होगी : अल्लावरु

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी ) की विस्तारित बैठक 24 सितंबर को होगी। इसमें बिहार सहित देशभर के मुद्दों पर बात होगी। सोमवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में अल्लावरू ने कहा कि अभी देश में वोट चोरी सबसे प्रमुख मुद्दा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ऐसे विद्यार्थी हैं, जो पढ़कर अंक लाने में विश्वास नहीं रखते, बल्कि पेपरलीक और चिटिंग कर परीक्षा पास करते हैं। केंद्र सरकार को 11 साल में जनता की समस्या हल करने में दिलचस्पी नहीं है, क्योंकि वे वोट चोरी करते हैं।

उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी में बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कहने पर सीजफायर करने और महिला अत्याचार जैसे विषयों पर गंभीरता से विचार होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में पुलिस प्रशासन की नाकामी के कारण अपराध बढ़े हैं। यहां पेपरलीक पर कार्रवाई नहीं होती, बल्कि उलटे हक मांगने वालों पर लाठियां चलाई जाती हैं। बिहार से एक बार फिर देश की आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ी जानी है। कांग्रेस कार्य समिति की विस्तारित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत सभी प्रदेशों से लगभग 200 प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन के दलों बीच विधानसभा चुनाव को लेकर समय पर सीटों का बंटवारा हो जाएगा। बैठक का संदेश पूरे देश में जाएगा: राजेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि सदाकत आश्रम आजादी की लड़ाई की गवाह रहा है, जहां पर देश के सर्वोच्च नेता बैठकर देश को दिशा देने का काम करते थे। यहां की बैठक का संदेश पूरे देश में जाएगा। विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि रोजी-रोजगार के लिए बिहार से 2.90 करोड़ लोग पलायन कर दूसरे राज्यों में चले गए हैं। यहां सूक्ष्म उद्योगों के नाम पर लूट मची है। मौके पर कांग्रेस नेता डॉ. मदन मोहन झा, अभय दूबे और राजेश राठौड़ आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।