सीआईएमपी में शुरू हुआ रणनीतिक योजना और प्रक्रिया पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम
चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना में तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग द्वारा आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य अधिकारियों को उन्नत...

चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना (सीआईएमपी) परिसर में रणनीतिक योजना और प्रक्रिया पर गुरुवार को तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह आवासीय कार्यक्रम बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग द्वारा सीआईएमपी के सहयोग से आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य अधिकारियों को प्रभावी रणनीतिक योजना और कार्यान्वयन के लिए उन्नत उपकरणों और तकनीकों से लैस करना है। इस कार्यक्रम में योजना एवं विकास विभाग के 30 अधिकारी भाग ले रहे हैं, जिनमें जिला योजना अधिकारी, क्षेत्रीय योजना अधिकारी, सहायक निदेशक, वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी, और सहायक योजना अधिकारी शामिल हैं। इस मौके पर सीआईएमपी के निदेशक प्रो राणा सिंह ने बिहार के दीर्घकालिक विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में रणनीतिक योजना की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने राज्य समर्थन मिशन (एसएसएम) के तहत प्रमुख ज्ञान संस्थान (एलकेआई) के रूप में सीआईएमपी की प्रतिबद्धता दोहराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।