भारत में होगा 9 लाख करोड़ का विदेशी निवेश, बिहार की होगी बड़ी हिस्सेदारी: चिराग पासवान
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर 9 लाख करोड़ का विदेशी निवेश समझौता किया गया है, जिसमें बिहार को बड़ा हिस्सा मिलेगा। नई औद्योगिक नीति और प्रोत्साहन पैकेज से यहां निवेश की संभावना काफी बढ़ गयी है। पूरी दुनिया के लोग यहां आकर्षित हो रहे हैं।

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि अभी विदेशी निवेश को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर 9 लाख करोड़ का समझौता किया गया है। इसका बड़ा हिस्सा बिहार में निवेश होगा। बिहार की नयी औद्योगिक नीति और प्रोत्साहन पैकेज से यहां निवेश की संभावना काफी बढ़ गयी है। पूरी दुनिया के लोग यहां आकर्षित हो रहे हैं । वे मंगलवार को केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय, खाद्य एवं कृषि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, सीआईआई और एपीडा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
जीएसटी कम होने पर उन्होंने कहा कि इससे महंगाई कम होगी और लोगों को इसका सीधा लाभ होगा। इससे मांग बढ़ेगी और इससे उद्योग का विस्तार होगा। औद्योगिक क्षेत्र में संभावनाओं के नये द्वार खुलेंगे। इससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसकी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ किसानों को भी होगा। डबल इंजन की सरकार का लाभ बिहार को हर सेक्टर में हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




