Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCentral Textile Minister Criticizes RJD s Position in Opposition Dynamics
तेजस्वी का कद बौना होता जा रहा : गिरिराज

तेजस्वी का कद बौना होता जा रहा : गिरिराज

संक्षेप: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राजद खुद को विपक्ष का अगुआ दिखाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन तेजस्वी यादव की स्थिति कमजोर हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी बिहार की अस्मिता पर चुप...

Wed, 10 Sep 2025 09:57 PMNewswrap हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

‎केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि राजद खुद को विपक्ष का अगुआ दिखाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भीतर से उसके सहयोगी ही उसके पैरों तले जमीन खींच रहे हैं। हकीकत यह है कि महागठबंधन में अब फैसला राहुल गांधी और कांग्रेस के हाथ में है। तेजस्वी का कद लगातार बौना होता जा रहा है। ‎केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि तेजस्वी यादव की मजबूरी है कि अब वे बिहार की अस्मिता पर भी चुप्पी साध चुके हैं। वे कांग्रेस के दवाब में उन नेताओं के साथ मंच साझा करते दिखे, जो बिहार का अपमान करते आये हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कांग्रेस के पीछे-पीछे घूमने के बावजूद तेजस्वी यादव को असल भाव नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की आपसी कलह उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी देखने को मिली। एक तरफ जहां एनडीए एकजुट दिखा, वहीं इंडिया गठबंधन के 14 सांसदों ने उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में अपना मत किया।