ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनातेजस्वी के खिलाफ सीबीआइ ने किया है मामला दर्ज : शिवानंद

तेजस्वी के खिलाफ सीबीआइ ने किया है मामला दर्ज : शिवानंद

पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ केंद्र की सीबीआइ ने प्राथमिकी दर्ज की है। जीतन राम मांझी और अन्य के विरुद्ध बिहार सरकार की जांच एजेंसी ने आरोप लगाया...

तेजस्वी के खिलाफ सीबीआइ ने किया है मामला दर्ज : शिवानंद
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 17 Jul 2017 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ केंद्र की सीबीआइ ने प्राथमिकी दर्ज की है। जीतन राम मांझी और अन्य के विरुद्ध बिहार सरकार की जांच एजेंसी ने आरोप लगाया था। ऐसे में उन लोगों का मंत्रिमंडल में बने रहना नैतिक नहीं था। सोमवार को जारी बयान में उन्होंने सवाल किया और कहा कि सरकार के किसी मंत्री के विरुद्ध उसी सरकार की कोई जांच एजेंसी कैसे निष्पक्ष जांच कर सकती है। यह सवाल उठ सकता था। तेजस्वी का मामला अलग है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में तल्ख विवाद से राज्य में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बना हुआ है। लालू और नीतीश के बीच संवादहीनता की वजह से मामला और बिगड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश जी के सामने धर्मसंकट है। वे मानते हैं कि आरोप लगने के आधार पर जीतन बाबू सहित अन्य लोगों का मैंने इस्तीफा लिया है। ऐसे में तेजस्वी से इस्तीफा नहीं लेना न्याय संगत नहीं है। वहीं, राजद और लालू जी का कहना है कि महज प्राथमिकी में नाम आ जाना इस्तीफा का आधार नहीं बनता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआइ को स्वयं नरेंद्र मोदी ने एक समय पिंजरे का तोता कहा था। आज पिंजरा वाला वह तोता उनके हाथ में है। राजनीतिक मामलों में उस तोते के उपयोग का पुराना रिकार्ड है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें