ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनासंपत्ति जब्त करने का अधिकार दे केंद्र : नवल

संपत्ति जब्त करने का अधिकार दे केंद्र : नवल

जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने मनी लांड्रिंग कानून के तहत राज्य सरकार को शक्ति देने की मांग की है। केंद्र सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि...

संपत्ति जब्त करने का अधिकार दे केंद्र : नवल
हिन्दुस्तान टीम,पटनाThu, 29 Jun 2017 08:51 PM
ऐप पर पढ़ें

जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने मनी लांड्रिंग कानून के तहत राज्य सरकार को शक्ति देने की मांग की है। केंद्र सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक जंग छेड़ रखी है। ऐसे में अगर राज्य सरकार को दस करोड़ तक की संपत्ति जब्त करने का अधिकार मिल जाए तो बिहार से भ्रष्टाचार और अवैध धनकुबेरों से लड़ाई और प्रभावी हो जाएगी। केंद्र सरकार सहयोग करे तो राज्य को भ्रष्टाचार से लड़ने में और सुविधा होगी। मोदी राज में बढ़ी है पीट-पीटकर मारने की घटना : राजीव पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने आरोप लगाया है कि मोदी राज में देश में भीड़ की ओर से पीट-पीटकर हत्या करने की घटनाएं बढ़ी हैं। गोरक्षा के नाम पर अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमला बढ़ा है। कुछेक मामलों में दलितों पर अत्याचार बढ़ा है। यूपी के दादरी से लेकर जम्मू में डीएसपी की हत्या इसका जीता जागता उदाहरण है। 2014 से अब तक 61 घटनाओं में भाजपा शासित राज्यों में 32 घटनाएं हुई। इसमें 28 की मौत हुई जिसमें 24 अल्पसंख्यक थे। अगर सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए तो जनता ऐसी सरकार को बदल देगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें