सीबीएसई : एकल बालिका छात्रवृत्ति के लिए अब 10 जनवरी तक आवदेन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एकल बालिका छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी तक बढ़ा दी है। पहले यह तिथि 23 दिसंबर थी। पात्र छात्राओं को 60% अंक के साथ कक्षा 10 में पास...

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई) ने एकल बालिका छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि में विस्तार किया है। लाभ लेने के योग्य अभ्यर्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अब 10 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही 2023 के छात्रवृत्ति का नवीकरण करने के लिए भी 10 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर थी। स्कूलों द्वारा सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति के तहत आए आवेदनों का सत्यापन 17 जनवरी तक किया जाएगा।
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बैंक का नाम, खाता संख्या, आरटीजीएस और एनईएफटी जानकारी, आईएफएससी कोड और बैंक का पता सहित अपना पूरा बैंक विवरण देना होगा। इसके अलावा सभी आवेदकों को आवेदन पर हस्ताक्षर करना अनिवार्य है।
कौन कर सकता है आवेदन
छात्रवृत्ति उन बालिकाओं को दी जाएगी, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को सीबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने चाहिए और वर्तमान में सीबीएसई से संबद्ध स्कूल में कक्षा 11वीं या 12वीं में नामांकित होना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।