धनरुआ में युवक की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने आरोपितों के घरों में लगाई आग
धनरुआ थाना क्षेत्र के जियाउद्दीन चक गांव में शनिवार को दो गुटों के बीच खूनी रंजिश में 40 वर्षीय युवक धर्मवीर पासवान की हत्या कर दी गई। हथियारबंद अपराधियों ने उसे गोलियों से छलनी किया। हत्या के बाद...

धनरुआ थाना क्षेत्र के जियाउद्दीन चक गांव में दो गुटों में पूर्व से चले आ रहे ख़ूनी रंजिश में शनिवार को 40 वर्षीय युवक धर्मवीर पासवान को आधा दर्जन की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने घेरकर गोलियों से छलनी कर दिया। अपराधियों ने उसे घेरकर पहले तीन-चार गोलियां मारीं। घायल हालत में वह अपने घर की ओर भगाने लगा। इस पर शूटरों ने वापस आकर उसे तीन-चार गोलियां दाग दीं। धर्मवीर की मौत के बाद सभी अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले। हत्या के बाद मृतक के आक्रोशित परिजनों ने प्रतिशोध में आरोपित पक्ष के आधा दर्जन घरों में आग लगा दी और घर में घुसकर लूटपाट करनी शुरू कर दी। धर्मवीर जियाउद्दीन चक गांव का रहने वाला था। वह गांव के ही एक पीडीएस दुकानदार खुबल यादव की हत्या मामले में दो माह पूर्व जेल से छूटकर आया था। इधर, इस खूनी वारदात के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। एक गुट के दर्जनों लोग अपने घर में ताला बंद कर और मवेशी को छोड़कर भागने लगे। घटनास्थल से धनरुआ पुलिस को आधा दर्जन खोखे मिले हैं।
दातुन कर रहा था तभी शूटरों ने घेर लिया
शनिवार की सुबह धमर्वीर अपने घर के पास ही दरधा नदी के तटबंद के समीप दातुन से मुंह धो रहा था। इसी दौरान आधा दर्जन की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने उसे घेर लिया और उसे गोलियों से छलनी कर दिया। ग्रामीण बताते हैं कि इस दौरान पुलिस के आने में थोड़ी और देर हो जाती तो एक गुट के सभी घरों को आग के हवाले कर दिया जाता। पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है। हत्या को लेकर शनिवार की शाम मृतक के भाई राजू पासवान के बयान पर गांव के ही चुन्नू यादव , राहुल यादव , राजकिशोर प्रसाद सहित कुल सात लोगों को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।
एक किशोर को बंधक बनाकर जमकर पीटा
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कारु यादव के पुत्र 12 वर्षीय प्रिंस कुमार को अगवा कर लिया। और उसे घंटों बंधक बनाकर जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी। किशोर के अगवा होने का पता चलते ही उसके परिजनों ने पुलिस को खबर दी। गौरीचक पुलिस ने मुसनापर गांव स्थित खंधा में बंधक बनाकर रखे किशोर को मुक्त कराया। गंभीर रूप से जख्मी किशोर को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। वहीं मौके से दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
चार घंटों की मशक्कत के बाद शव जब्त
हत्या के बाद बवाल कर रहे मृतक के परिजनों ने आरोपित पक्ष के खलिहान में रखे कई धान के गांज में आग लगा दी। आग लगाने की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और बल प्रयोग कर स्थिति को संभाला। बाद में मसौढ़ी अनुमंडल के दोनों एसडीपीओ और सिटी एसपी व एसडीओ घटनास्थल पर पहुंचे। चार घंटे की भारी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। मौके पर तीन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस बाबत मसौढ़ी एसडीपीओ -02 कन्हैया सिंह ने बताया कि दो वर्ष पूर्व गांव के ही डीलर खुबल यादव की हत्या हुई थी जिसमें मृतक धर्मवीर पासवान नामजद अभियुक्त था। वह 2 माह पहले ही हत्या मामले में जमानत पर जेल से बाहर निकला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।