ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाकम्प्यूटर शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

कम्प्यूटर शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

सेवा वापसी व स्थायी नियुक्ति को लेकर कम्प्यूटर शिक्षकों ने गुरुवार को गर्दनीबाग में मशाल जुलूस निकाला। इसमें सैकड़ों महिलाएं व पुरुष शिक्षक शामिल थे। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर...

कम्प्यूटर शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस
हिन्दुस्तान टीम,पटनाThu, 14 Sep 2017 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

सेवा वापसी व स्थायी नियुक्ति को लेकर कम्प्यूटर शिक्षकों ने गुरुवार को गर्दनीबाग में मशाल जुलूस निकाला। इसमें सैकड़ों महिलाएं व पुरुष शिक्षक शामिल थे। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी मांगें रखीं। बिहार कम्प्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में गत पांच वर्षों से कार्यरत 1832 कम्प्यूटर शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। अब सरकार की मंशा है कि दूसरी एजेंसी के तहत शिक्षकों की बहाली की जाए। यदि ऐसा हुआ तो हमलोग सड़क पर आ जाएंगे। सरकार जल्द से जल्द हमलोगों की पुन: बहाली करे। पिछले 20 अगस्त से हमलोग धरना-प्रदर्शन और अनशन पर बैठे हैं। सरकार का कोई ध्यान हमारी तरफ नहीं है। मौके पर बिनोद कुमार सिन्हा, श्रीपति झा, सौरव कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें