ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाउच्च विद्यालयों को स्थापना मद में 34 करोड़ जारी

उच्च विद्यालयों को स्थापना मद में 34 करोड़ जारी

राज्य के राजकीय, जिला स्कूल, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालयों एवं राजकीय कन्या उच्च विद्यालयों को स्थापना मद में 34 करोड़ 81 लाख 88 हजार रुपए जारी किए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव प्रसाद...

उच्च विद्यालयों को स्थापना मद में 34 करोड़ जारी
हिन्दुस्तान टीम,पटनाThu, 29 Jun 2017 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य के राजकीय, जिला स्कूल, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालयों एवं राजकीय कन्या उच्च विद्यालयों को स्थापना मद में 34 करोड़ 81 लाख 88 हजार रुपए जारी किए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव प्रसाद सिंह रंजन ने राज्य के आठ जिलों के लिए पैसा जारी किया है। पटना, पूर्णिया, किशनगंज, मोतिहारी, भोजपुर, सीवान, नालंदा और रोहतास जिलों के हाईस्कूलों के लिए राशि दी गई है। निदेशक ने आवंटन आदेश में कहा है कि पूरी छानबीन और जांच पड़ताल के बाद ही नियम के आलोक में विधिवत रूप से नियुक्त तथा कार्यरत कर्मियों को ही भुगतान किया जाय। गिरिवर दयाल बने बीबोस के सीईओ शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव गिरिवर दयाल को बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबोस) के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (सीईओ) पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुशील कुमार ने इस बाबत अधिसूचना जारी की है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से बीबोस के सीईओ पद पर पदस्थापना या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था होने पर यह अतिरिक्त प्रभार स्वत: समाप्त माना जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें