बीएमपी कमांडेंट के रसोइया से मारपीट कर लूट लिया मोबाइल
बीएमपी कमांडेंट के रसोइया को मारपीट कर अपराधियों ने मोबाइल लूट लिया। घटना शुक्रवार की सुबह सचिवालय थाना इलाके में सिंचाई भवन के गेट से कुछ दूरी पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 3 Aug 2024 04:00 PM
बीएमपी कमांडेंट के रसोइया को मारपीट कर अपराधियों ने मोबाइल लूट लिया। घटना शुक्रवार की सुबह सचिवालय थाना इलाके में सिंचाई भवन के गेट से कुछ दूरी पर हुई। रसोइया सुबह के समय कमांडेंट के आवास पर ड्यूटी करने जा रहा था। तभी बाइक सवार अपराधियों ने उसे रोक लिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। फिर मोबाइल लूटकर अपराधी भाग निकले। इस बाबत पीड़ित ने सचिवालय थाने में केस दर्ज करवाया है। इधर, घटना के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।