बापू के प्रिय भजन पर हंगामा, राष्ट्रपिता का अपमान : भाकपा
भाकपा ने कहा कि बापू के प्रिय भजन पर हंगामा करना राष्ट्रपिता का अपमान है। पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने घटना की निंदा की और कहा कि बिहार की जनता गांधी और आंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी।...

भाकपा ने कहा है कि बापू के प्रिय भजन पर हंगामा करना राष्ट्रपिता का अपमान है। पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने घटना की निंदा की। उन्होंने आरोप लगाए कि भाजपा के लोग लगातार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और आंबेडकर का अपमान कर रहे हैं। गांधी और आंबेडकर लोगों दिल में बसे हुए हैं। बिहार की जनता गांधी और आंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। कहा कि बिहार वामपंथियों और समाजवादियों की धरती है। भाजपा यहां अपने पैरों पर खड़ा होने के छटपटा रही है। आरोप लगाए कि सहिष्णु और समावेशी संस्कृति-परंपरा से इतनी नफरत है कि वे अब महापुरुषों को बार-बार अपमानित करने लगे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।