मतदाता पुनरीक्षण : वोटर बनने को 8.51 लाख नए आवेदन
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत 8 लाख 51 हजार 788 नए मतदाता बनने के लिए फॉर्म-6 भरे गए हैं। चुनाव आयोग ने 37,050 आवेदकों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए हैं। राजनीतिक दलों ने 82...

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत नए मतदाता बनने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को चुनाव के अनुसार, नए मतदाता बनने के लिए फॉर्म-6 भरने वालों की संख्या 8 लाख 51 हजार 788 हो गई। चुनाव आयोग ने नियमानुसार सात दिनों के अंदर आवेदन की जांच कर अब तक 37,050 आवेदकों के नाम मतदाता सूची में शामिल कर लिए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, पहली बार राजद के बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) ने 3 दावा आपत्ति पेश किए हैं। वहीं, भाकपा माले ने अबतक 79 दावा आपत्ति पेश किए हैं। इस प्रकार, अब तक राजनीतिक दलों के बीएलए ने कुल 82 दावा आपत्ति पेश किए हैं।
मालूम हो कि बिहार में राजनीतिक दलों के कुल एक लाख 60 हजार 813 बीएलए नियुक्त हैं। आयोग के अनुसार, राज्य में अब तक व्यक्तिगत रूप से सामान्य मतदाताओं ने एक लाख 95 हजार 802 मतदाताओं ने दावा-आपत्ति पेश किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




